Suresh Raina Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रैना ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और दमदार फील्डिंग से भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाई है. वो ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट, बल्कि आईपीएल के भी दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं. उनकी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से भी पहचाना जाता है. रैना उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने जो भी चाहा वो पाकर ही दम लिया. क्रिकेट में सफलता के झंडे गाड़ने वाले रैना की लव स्टोरी बेहद क्यूट है. वो कोच की बेटी पर ही दिल हार बैठे थे और उसे अपना जीवनसाथी भी बना लिया.
सुरेश रैना की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उनकी पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी है, जो एक बिजनेसवुमेन हैं और Maate चाइल्ड केयर ब्रांड की को-फाउंडर हैं. शादी से पहले वह नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्टर में काम करती थीं. प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी सुरेश रैना के पहले कोच थे. रैना और प्रियंका की पहली मुलाकात मुरादनगर में हुई थी. साल 2008 में एयरपोर्ट पर 5 मिनट की मुलाकात के बाद उनकी प्रेम कहानी ने रफ्तार पकड़ी और आज दोनों चर्चित कपल में से एक हैं.
कितने करोड़ के मालिक हैं सुरेश रैना?
अब अगर Suresh Raina Net Worth के बारे में बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) है. उनकी मंथली इनकम करीब 50 लाख रुपये है. रैना क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री करते नजर आते हैं.
सुरेश रैना के खास रिकॉर्ड
- रैना ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
- सुरेश रैना आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने इस टीम के साथ 4 आईपीएल खिताब और 2 चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी जीते हैं.
- बाएं हाथ के रैना टी20 क्रिकेट में 6000 और 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं.
- टी20 इंटरनेशनल और चैंपियंस लीग टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव भी रैना के पास है.
कैसा है सुरेश रैना का क्रिकेट करियर?
साल 2008 से लेकर 2018 तक सुरेश रैना ने तीनों फोर्मट्स में कुल मिलाकर 322 मैच खेले हैं, जिसकी 291 पारियों में उनके बल्ले से 32.87 की औसत और 92.45 स्ट्राइक रेट 7988 रन निकले हैं. जिसमें 7 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा बतौर गेंदबाज उनके खाते में 62 विकेट दर्ज है. जिसमें उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 34 रन पर 3 विकेट है.
टेस्ट-18 मैच मैचों में 768 रन, इसमें 1 शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं.
वनडे- कुल 226 मैचों में 5615 रन बनाए, इसमें 5 शतक और 36 फिफ्टी हैं.
टी20 इंटरनेशनल- अब तक 78 मैचों में 1604 रन बनाए हैं. 1 शतक 5 फिफ्टी हैं.
आईपीएल- 205 मैच, 5528 रन बनाए, जिनमें 1 शतक और 39 फिफ्टी हैं.