शहनाइयां बजने से पहले इजरायल-ईरान की टेंशन में सोना-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। इस बीच आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना आज नया इतिहास रच दिया है। सोना आज 701 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 73514 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला। आज चांदी भी 180 रुपये प्रति किलो तेज होकर 83632 रुपये के रेट पर खुली।
आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 699 रुपये महंगा होकर 73220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 642 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 67339 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट सोना भी आज 524 रुपये उछल कर 55136 रुपये पर पहुंच गया। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 410 रुपये बढ़कर 43006 रुपये पर पहुंच गया।
इन 10 कारणों से उछल रहा सोना
1. इजरायल-ईरान, इजरायल-हमास, रूस-यूक्रेन जैसे भू-राजनीतिक तनाव
3. केंद्रीय बैंकों ने अपना स्वर्ण भंडार बढ़ाया
5. फेडरल रिजर्व दर में कटौती की उम्मीद
6. भौतिक सोने के प्रति लगाव
8. 2016 के बाद से सोने के उत्पादन में कोई खास बदलाव नहीं
10. WGC का मानना है कि “पेंशन फंड सोना खरीदना शुरू कर सकते हैं”
