शादियों के इस सीजन से पहले आज सोना जहां सस्ता हुआ है, वहीं चांदी थोड़ी महंगी हुई है। सर्राफा मार्केट में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71858 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली। चांदी के भाव आज 88085 रुपये प्रति किलो पर खुले।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज पिछले बंद 71874 रुपये प्रति 10 ग्राम से 16 रुपये सस्ता होकर 71858 रुपये पर आ गया है। 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 16 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 15 रुपये गिरकर 65822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 18 कैरेट गोल्ड का भाव 12 रुपये सस्ता होकर 53894 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 9 रुपये गिरकर 42027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया है। चांदी के रेट में आज 283 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है।
जीएसटी के साथ सोने-चांदी के रेट
आज 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 73717 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 81088 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पड़ेगा। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव जीएसटी समेत 67796 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह करीब 74576 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से मिलेगा।