आज यानी मंगलवार 26 नवंबर को सोने और चांदी के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली है, लेकिन कल के मुकाबले भाव कमजोर हुए हैं. सोना करीब 65 रुपये महंगा होकर 75376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 290 रुपये की तेजी के साथ 88203 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
एमसीएक्स पर सोने और चांदी का ताजा हाल
मल्टी कमोडिटी मार्केट में 5 दिसंबर वाली चांदी 88105 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 88203 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर को छू गई. वहीं 5 मार्च वाली चांदी 90406 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 90502 पर कारोबार कर रही है और 5 मई वाली चांदी 92081 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 92165 पर कारोबार कर रही है.
इस रेट पर बंद हुआ सोना
इससे पहले 25 नवंबर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 75311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 75988 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
25 नवंबर को आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसंबर वायदा डिलीवरी वाली चांदी MCX पर 87699 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 90004 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. साथ ही 5 मई 2025 का वायदा चांदी 91707 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु में सोने के भाव
दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 72,150 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 78,700 रुपये है. नोएडा और गाजियाबाद में भी सोने के भाव यही हैं, जहां 22 कैरेट सोने का भाव 72,150 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 78,700 रुपये है.
जयपुर और लखनऊ में भी 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72 हजार 150 रुपए और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 78 हजार 700 रुपए है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 72 हजार रुपए और 24 कैरेट सोने का भाव 78 हजार 550 रुपए है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 72,000 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 78,550 रुपये है. पटना और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 72,050 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 78,600 रुपये है. भुवनेश्वर और बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने का भाव 72,000 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 78,550 रुपये है.
सोना सस्ता होने की वजह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी के संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि, शादियों के सीजन में सोने की मांग बढ़ने के बावजूद कीमतों में गिरावट आई है, जिससे खरीदारी का यह अच्छा मौका है.