अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल को है। इससे पहले सोने के भाव में भारी गिरावट है। चांदी के रेट में आज 1671 रुपये की गिरावट है। 24 कैरेट सोना 211 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 95420 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 1671 रुपये सस्ती होकर 96013 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। जीएसटी समेत सोने का भाव अब 98282 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, चांदी की कीमत 98893 रुपये प्रति किलो रह गई है।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 211 रुपये सस्ता होकर 95038 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 193 रुपये टूटकर 87405 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 158 रुपये सस्ता होकर 71565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 123 रुपये गिरकर 55821 रुपये पर आ गई है।
साल-दर साल अक्षय तृतीया पर बढ़ रही कीमत
वर्ष 24 कैरेट सोने की कीमत (₹/10g) वार्षिक रिटर्न (%)
2015 26,936 -11%
2025 95,900 (वर्तमान) 31% (YoY)
