त्योहार आने लगे है, करवा चौथ के बाद अहोई अष्टमी से लेकर दिवाली तक आने वाली है। इसके बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। इसी बीच सोने और चांदी की कीमत लगातार नए कीर्तिमान रच रही है। सोने और चांदी की कीमत लगातार आसमान छू रही है। सोना और चांदी खरीदने के लिए लोग लगातार दुकानों में भीड़ जुटा रहे है। सोने और चांदी की कीमत ऑलटाइम हाई पर पहुंच चुके है। वहीं चांदी के दाम भी एक लाख रुपये तक पहुंच चुके है।
रिकॉर्ड तोड़ पहुंचे दाम
चांदी की कीमत में 1500 रुपये का उछाल देखने को मिला है। चांदी इसी के साथ एक लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। चांदी की कीमत बीते पांच दिनों से लगातार बढ़ रही है। चांदी की कीमत में बीते पांच दिनों में 1500 रुपये बढ़ी है। चांदी शुक्रवार को 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो अब 1.01 लाख रुपये हो गई है। वहीं चांदी के बाद सोने के दाम भी उछाल देख रहे है।
वहीं सोना जो 99.5 फीसदी शुद्धता का है, उसकी कीमत में 350 रुपये का इजाफा हो गया है। इसी के साथ सोने की कीमत 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। सोना सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया है। सोना खरीदने के लिए लोगों को भारी मात्रा में पैसे खर्च करने पड़ रहे है।
जानकारी के मुताबिक चांदी की कीमत इंडस्ट्रियल मांग के कारण बढ़ती जा रही है। चांदी के बर्तन सेगमेंट में खरीददारी बढ़ रही है, जिस कारण ये तेजी देखने को मिली है। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने की कीमत में आई बढ़ोतरी का मूल कारण त्योहार और शादी का सीजन है। इन दिनों सर्राफा बाजार में बर्तन से लेकर आभूषणों की खरीददारी में इजाफा देखने को मिल रहा है।