ससंद सुरक्षा चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने सरेंडर करने के बाद पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. ललित के अनुसार, लोकसभा में घुसपैठ करने के लिए अगर उनका मेन प्लान फेल हो जाता तो उनके पास प्लान बी भी था. ललित ने वारदात के बाद छिपने की योजना भी बनाई थी.
जानकारी के अनुसार, प्लान ए के तहत नीलम और अमोल को संसद भवन के पास पहुंचना था, अगर वो इसमें फेल होते तो महेश और कैलाश दूसरी तरफ से संसद के पास पहुंचते और फिर मीडिया के सामने स्मोक क्रैकर्स का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी करते. चूंकि महेश और कैलाश गुरुग्राम में विशाल शर्मा उर्फ विक्की के घर तक नहीं पहुंच सके, जहां पूरा ग्रुप रह रहा था. इसलिए अमोल और नीलम को किसी भी कीमत पर संसद के बाहर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था.