सूत्रों का कहना है कि नई संसद भवन में कामकाज की शुरुआत और महिला आरक्षण बिल पास होने के साथ ही इस स्पेशल सेशन का एजेंडा पूरा हो गया है। ऐसे में एक दिन पहले ही सत्र का समापन कर दिया जाएगा।
संसद के विशेष सत्र का आज ही समापन हो सकता है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में वोटिंग के बाद इसका ऐलान हो सकता है। इससे पहले 18 से 22 सितंबर यानी 5 दिनों के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन अब सरकार एक दिन पहले ही इसके समापन का मन बना रही है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि नई संसद भवन में कामकाज की शुरुआत और महिला आरक्षण बिल पास होने के साथ ही इस स्पेशल सेशन का एजेंडा पूरा हो गया है। ऐसे में एक दिन पहले ही सत्र का समापन कर दिया जाएगा।
फिलहाल राज्यसभा में महिला आरक्षण पर बहस चल रही है, जिसकी शुरुआत भाजपा के जेपी नड्डी ने की। इसके बाद आरजेडी से मनोज झा और कांग्रेस के कई नेताओं के भाषण हुए। इस दौरान मनोज झा ने कहा कि आप ऐसे पेश कर रहे हैं कि जैसे महिलाओं पर दया की जा रही है। यह दया नहीं बल्कि उनका अधिकार है। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाए। फिर ओबीसी, एससी और एसटी महिलाओं के अलग आरक्षण के लिए प्रावधान किया जाए। फिर दोबारा से बिल को पेश किया जाए।