स्कूल में जूस पीने से 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

स्थित सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में जूस पीने से करीब 70 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बच्चों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, जूस एक्सपायरी डेट का था। जूस पीने के बाद बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। सागरपुर थाना इलाके में बने सर्वोदय विद्यालय के बच्चों की अचानक से तबीयत बिगड़ी। सूत्रों के मुताबिक लिक्विड पीने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई है। पांचवी कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों की तबीयत बिगड़ी है।

बच्चों को डीडीयू अस्पताल और डाबड़ी में बने एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों अस्पतालों में बच्चों का इलाज चल रहा है पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्चो की संख्या करीब 70 बताई जा रही है। परिवार वाले स्कूल के बाहर मौजूद है। साथ ही लोकल थाना पुलिस भी स्कूल पर मौजूद है।

इस मामले के बाद दिल्ली सरकार ने मिड-डे मिल प्रोवाइडर को शो कॉज नोटिस जारी किया है। साथ ही 24 घंटे में जवाब मांगा है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जिसकी भी गलती होंगी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी बच्चे अभी स्टेबल हैं। दिल्ली में सभी मिड-डे मील प्रोवाइडर को चेतावनी जारी की गई। बता दें कि इस मामले के बाद विधायक, पार्षद और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी अस्पताल में मौजूद है। जिन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत ज्यादा सीरिस नहीं है। बच्चें पेट में दर्द, उल्टी, जी मिचलने की शिकायत कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *