बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि सेंसर बोर्ड ने बिना एक भी कट लगाए इस फिल्म को पास कर दिया है। एआर मुर्गोदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को CBFC ने UA 13+ रेटिंग दी है। फिल्म में हालांकि एक भी कट नहीं लगाया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह जैसी की तैसी पास कर दी गई है। भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव करने को कहा है।
सेंसर बोर्ड ने यह शब्द म्यूट करने को कहा
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि फिल्म में जहां कहीं भी ‘होम मिनिस्टर’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है, वहां पर सेंसर बोर्ड ने ‘होम’ शब्द को म्यूट करने को कहा है। इसके अलावा फिल्म में कई जगहों पर पॉलिटिकल पार्टी की होर्डिंग्स दिखाई गई हैं, ऐसे में CBFC ने एक सीन में राजनैतिक पार्टी की होर्डिंग वाले सीन को ब्लर करने को कहा है। इसके अलावा सभी डायलॉग और एक्शन सीन बिना किसी बदलाव के अप्रूव कर दिए गए हैं।
सर्टिफिकेट में कितना है फिल्म का रन टाइम?
फिल्म का टोटल रन टाइम 150 मिनट 08 सेकेंड (2 घंटे, 30 मिनट, 8 सेकेंड) रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का रनटाइम जितना बताया जा रहा है उससे और छोटा ही रहने वाला है। सलमान खान की ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों ही रिलीज किया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी और बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभा चुके सत्यराज इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
