शेयर मार्केट में हाहाकार, सर्राफा में सोने-चांदी की ललकार, सेंसेक्स 74500 के नीचे

मुख्य समाचार व्यापार जगत

ईद की छुट्टी के बाद खुल रहे आज बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। आज 12 अप्रैल को सेंसेक्स 148 अंक नीचे 74889 और निफ्टी 76 अंक कमजोर होकर 22677 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 74714 तक आ गया। जबकि, निफ्टी 22657 पर ट्रेड कर रहा था।

उधर सर्राफा बाजार में सोना ललकार रहा है तो इधर शेयर मार्केट में हाहाकर मचा है। सेंसेक्स 625 अंकों गोता लगाकर 74412 पर आ गया है। आज यह दिन का निचला स्तर 74331 का भी देख चुका है। सनफार्मा में सबसे अधिक 3.84 फीसद की गिरावट है। उधर, निफ्टी भी 177 अंक लुढ़क कर 22576 पर आ गया है। एक समय यह 22553 तक लुढ़क गया था।

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स अब 408 अंक टूटकर 74629 और निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 118 अंक नीचे 22635 पर है। इस गिरावट भरे बाजार में एनटीपीसी 1.56 फीसद, दिविस लैब 1.22 फीसद और टाटा मोटर्स 1.16 फीसद चढ़कर निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में हैं। वहीं, निफ्टी टॉप लूजर में जेएसडब्ल्यू स्टील 2.03 फीसद नीचे ट्रेड कर रहा है। टाइटन, मारुति, श्रीराम फाइनेंश, एशियन पेंट्स भी लाल निशान पर हैं।

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट खुल रहे हैं। ऐसे में आज बाजार की चाल कैसी रहेगी? इसको लेकर कुछ ग्लोबल संकेत ऐसे हैं, जिससे आज बड़ी गिरावट के आसार दिख रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *