शेर का नाम अकबर और शेरनी का सीता मामले में बड़ा ऐक्शन, IFS अफसर की चली गई नौकरी

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

चिड़ियाघर में शेर का नाम अकबर और शेरनी का नाम सीता रखने का मामला बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। अब खबर है कि त्रिपुरा सरकार ने सीनियर वन अधिकारी IFS प्रवीण लाल अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया है। अग्रवाल प्रिंसिपल चीफ वन संरक्षक (PCCF) और मुख्य वन्यजीव वार्डन (CWLW) रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में अग्रवाल को निलंबन के दौरान अगरतला में रहने का निर्देश दिया गया है। प्रवीण अग्रवाल को तब तक अगरतला में अपना मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है, जब तक कि सक्षम प्राधिकारी से इसकी इजाजत नहीं मिल जाती।

त्रिपुरा के सिपाहीजाला प्राणी उद्यान से अकबर नामक शेर और शेरनी सीता को सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में 12 फरवरी को लाया गया था। कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के सामने भी यह मामला पहुंचा था। पीठ ने कहा कि विवाद टालने के लिए शेरनी और शेर का नाम सीता व अकबर रखने से बचना चाहिए था। पश्चिम बंगाल चिड़ियाघर प्राधिकरण इन दो जानवरों के नाम बदलकर विवेकपूर्ण निर्णय ले। विश्व हिंदू परिषद ने सर्किट पीठ के समक्ष याचिका दायर कर अनुरोध किया कि इन जानवरों के नाम बदले जाएं, क्योंकि इससे नागरिकों के एक वर्ग की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *