शाह दस हजार नवनिर्मित बहुद्देशीय कृषि सहकारी समिति राष्ट्र को समर्पित करेंगे

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली. केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में 10,000 से अधिक नवनिर्मित बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (एम पैक्स), डेयरी और मत्स्य पालन समितियां राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सहकारिता मंत्रालय के अनुसार श्री शाह नवगठित सहकारी समितियों को पंजीकरण प्रमाणपत्र, रूपे किसान क्रेडिट कार्ड और माइक्रो एटीएम वितरित करेंगे। ये वित्तीय उपकरण पंचायतों को क्रेडिट सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने और वित्तीय समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि ग्रामीण आबादी योजनाओं का लाभ उठा सके और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में भाग ले सके।

कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी और पंचायती राज्य मंत्री, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, अनेक वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
सहकारिता मंत्रालय हर पंचायत में सहकारी समितियों की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि स्थानीय स्तर पर विकास और आत्मनिर्भरता के अवसर उपलब्ध हो सकें। नए एम-पैक्स के गठन से ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता से जुड़ी संस्थाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा। नवनिर्मित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी सहकारी और मत्स्य सहकारी समितियों में ऋण वितरक संस्था, डेयरी समितियां और मत्स्य पालन समितियां शामिल हैं।
सहकारिता मंत्री ने सहकारी समितियों को स्थानीय समुदायों, विशेष रूप से महिला-नेतृत्व वाली पंचायतों को सशक्त बनाने के महत्व पर बल दिया है।

राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से एम पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 1,200 प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें एम पैक्स के 400 प्रतिनिधि, सहकारी डेयरी के 700 प्रतिनिधि, और मत्स्य सहकारी के 100 प्रतिनिधि तथा राज्य सरकारों के अधिकारी, सहकारिता मंत्रालय और विभिन्न संबंधित संगठनों के अधिकारी शामिल हैं। इस सम्मेलन में किसानों व ग्रामीण समुदायों की आजीविका को स्थिर करने, उन्हें आय के अतिरिक्त स्रोत प्रदान करने और टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के अवसर पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *