सेंसेक्स और निफ्टी सपाट

मुख्य समाचार व्यापार जगत

विश्व बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और कोटक बैंक समेत पंद्रह दिग्गज कंपनियों में साढ़े चार प्रतिशत से अधिक तक की तेजी के बावजूद इंफोसिस, एसबीआई, रिलायंस और टाटा मोटर्स समेत 15 अन्य कंपनियों में करीब डेढ़ प्रतिशत तक की गिरावट से आज सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ सपाट रहे।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.54 अंक बढ़कर 66023.69 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 19674.55 अंक पर सपाट बंद हुआ। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.46 प्रतिशत उछलकर 32,094.28 अंक और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत बढ़कर 37,101.25 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3946 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1872 में लिवाली जबकि 1904 में बिकवाली हुई वहीं 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 24 कंपनियों में तेजी जबकि 25 में गिरावट रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के नौ समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.23, सीडी 0.09, एफएमसीजी 0.12, वित्तीय सेवाएं 0.46, हेल्थकेयर 0.13, बैंकिंग 0.29, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.43, धातु 0.11 और रियल्टी समूह के शेयर 1.56 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.50, जर्मनी का डैक्स 0.64, हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जापान के निक्केई में 0.85 प्रतिशत की तेजी रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *