नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. महत्वपूर्ण इसलिए क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट उनकी 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. आज यह तय हो जाएगा कि सिसोदिया को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में बेल मिलेगी अथवा नहीं.
इससे पहले कोर्ट ने उन्हें बीमार पत्नी और परिवारवालों से मिलने के लिए कुछ घंटे की जमानत दी थी. इस दौरान उन्हें मीडिया और इंटरनेट से दूर रहने को कहा गया था. सिसोदिया की जमानत वाली याचिका पर न्यायमूर्ति दिनेश शर्मा फैसला सुनाएंगे.
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने शनिवार को विशेष सुनवाई के दौरान की गई दलीलों पर गौर करने के बाद एलएनजेपी अस्पताल से ताजा मेडिकल रिपोर्ट मांगते हुए आदेश सुरक्षित रखा, जहां सिसोदिया की पत्नी को शनिवार सुबह भर्ती कराया गया था.
अदालत ने शुक्रवार को सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. हालांकि, संबंधित जेल अधीक्षक को सिसादिया को हिरासत में ही अपने घर जाकर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत देने का आदेश दिया था. दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बीमार पत्नी का एकमात्र देखभालकर्ता होने के आधार पर जमानत देने का अनुरोध किया है. बता दें कि सिसोदिया आबकारी घोटाले मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं.