नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ गई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र को दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कुछ महीने पहले सत्येंद्र जैन द्वारा जेल में मालिश कराने और शाही भोजन करने के वीडियो सामने आए थे। मामले के तूल पकड़ने के बाद जैन को मिल रही सुविधाएं बंद कर दी गईं। पिछले दिनों जैन ने जेल अधीक्षक से गुहार लगाई थी कि कुछ कैदियों को उनके सेल में भेजा जाए ताकि बातचीत कर सकें और अकेलापन दूर हो। अधीक्षक ने दो कैदियों को भेजा था, जिसके चलते उन्हें नोटिस मिला था।
सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। गिरफ्तार किए जाने से पहले वह अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य और जेल विभाग के मंत्री थे।