सरयू उफान पर,दर्जनो गांव जलमग्न

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

लगातार हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के चलते बाराबंकी जिले में सरयू नदी खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जिससे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं।
अधिकृत सूत्रों ने बताया किमूसलाधार बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के चलते सरयू नदी खतरे के निशान से लगभग 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जिससे उसकी चपेट में सैकड़ो गांव प्रभावित हो रहे हैं वही दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। जिले की तीन तहसीलों में हाहाकार मचा हुआ है और हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई है। मवेशी के चारे पानी की समस्या हो गई है। बाढ़ प्रभावित गांव से लोग अपने मवेशियों को के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं।
नेपाल के गिरजा व शारदा बैराज से सोमवार को लगभग चार लाख 30 हजार पानी छोड़े जाने से मंगलवार शाम एल्गिन ब्रिज पर नदी खतरे की निशान से लगभग 52 सेंटीमीटर ऊपर हो गई है। सरयू नदी डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पढ़ रही है। रामनगर तहसील के ग्राम हेतमपुर सुंदर नगर पर्वतपुर गायघाट जमका गुजरी अकोला आदि गांव पानी से गिर गए हैं। सिरौली गौसपुर तहसील के बाबरी कुड़वा परसा सोनाली अच्छा कोठी बिहार साथी रामनगर तहसील के कई गांव जलमग्न हो रहे है।
जिला प्रशासन लगातार पढ़ रहे पानी के स्तर को देखते हुए गोताखोरों और नविको को अलर्ट रखा गया है। जिला प्रशासन बताया कि 36 परिवारों के लगभग ढाई सौ लोगों को नाव के माध्यम से बाहर निकलकर हेतमपुर बंदे पर रोका गया है। तहसील पुलिस प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *