नयी दिल्ली, पेट्रोलियम एवं पेट्रो रसायन से लेकर दूरसंचार और रिटेल कारोबार के क्षेत्र में काम करने वाली देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में 16011 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले साल इसी तिमाही के 17955 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 11 प्रतिशत कम है।
जून तिमाही में कंपनी का राजस्व भी सालना आधार पर 5.3 प्रतिशत घटकर 2.07 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राजस्व 2.19 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी ने शुक्रवार को जारी तिमाही वित्तीय रिपोर्ट में कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण उसके तेल से लेकर पेट्रो रसायन कारोबार का राजस्व प्रभावित हुआ। कंपनी के खुदरा और दूरसंचार कारोबार की आय में अच्छी वृद्धि देखने को मिली। कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है,
“ वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में एक साल पहले की तुलना में कच्चे तेल की कीमतों में 31 प्रतिशत गिरावट के कारण ओ2सी (तेल से रसायन) कारोबार के राजस्व में बड़ी गिरावट रही जिससे उसका समग्र राजस्व पिछले साल के मुकाबले 4.7 प्रतिशत कम रहा। ”
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर नौ रुपये की दर से लाभांश देने की घोषणा की है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में रिटेल और दूरसंचार के कारोबार के अच्छे प्रदर्शन के कारण समेकित एबिडटा (कर समेत सभी प्रावधान करने से पूर्व का लाभ) सालाना आधार 5.1 बढ़कर 41982 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
रिलायंस रिटेल का पहली तिमाही का एबिडटा पांच हजार करोड़ रुपये दर्ज किया गया। रिलायंस रिटेल का लाभ भी 18.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2448 करोड़ रुपये रहा जबकि इस दौरान इस कारोबार में कंपनी का सकल राजस्व 19 प्रतिशत की तेजी के साथ 69948 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले रिलायंस रिटेल ने इसी दौरान 58554 करोड़ रुपये का सकल राजस्व दर्ज किया था।
रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून-2023) के दौरान 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4863 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 4335 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। पहली तिमाही में जियो ने परिचालन से 24042 करोड़ रुपये की आय दर्ज की । यह एक वर्ष पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा दर्ज 21,873 करोड़ रुपये की परिचालन आय से 10 प्रतिशत अधिक है ।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़ा है। इसे पिछली तिमाही में शुद्ध लाभ 4716 करोड़ रुपये था। इसी तरह परिचालन राजस्व में तिमाही आधार पर वृद्धि 2.7 प्रतिशत रही। मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में परिचालन से आय 23,394 करोड़ रुपये थी ।
कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 17,594 करोड़ रुपये रहा जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में हुए खर्च की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है। जून 2022 को समाप्त तिमाही में कुल खर्च 16137 करोड़ रुपये था।
जियो ने पहली तिमाही में कुल 90 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े और उसके डाटा की खपत प्रति ग्राहक प्रति माह 25 जीबी रही। इसी दौरान जियो का डेटा ट्रैफिक सालाना आधार 28.3 प्रतिशत बढ़कर 33.2 अरब जीबी तथा वायस ट्रैफिक (काल) 7.2 प्रतिशत 1340 मिनट रहा। जून के अंत में रिलायंस जियो का ग्राहक 44.85 लाख था और प्रति ग्राहक मासिक राजस्व सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 180.50 रुपये तक पहुंच गया।
कंपनी ने कहा है कि रिलायंस पहली तिमाही के अंत में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क देश के 90 प्रतिशत से अधिक कस्बों तक पहुंच गया है और उसके साइट की संख्या एक लाख 15 हजार से अधिक हो गयी है।
कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार 2023-24 की पहली तिमाही में 18.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 2448 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया और तिमाही के दौरान 555 नये स्टोर की कुल संख्या 18446 कर ली है ।
रिलायंस रिटेल का तिमाही राजस्व सालाना आधार पर 19.5 प्रतिशत बढ़कर 69948 करोड़ रुपये और एबिडटा करीब 34 प्रतिशत उछलकर 5134 करोड़ रुपये रहा।
पहली तिमाही में रिलायंस के तेल एवं गैस कारोबार के राजस्व में 27.8 प्रतिशत की वृद्धि रही और यह 4632 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा है कि ऐसा बढ़ी हुई कीमत और केजी बेसिन के डी6 फील का कारोबार का उत्पादन के कारण संभव हुआ। केजीडी6 ने पहली तिमाही में 48.3 अरब घन फुट के बराबर प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जो एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में 18.4 प्रतिशत ज्यादा है।