रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तिमाही नतीजों के बाद 10% उछला

मुख्य समाचार व्यापार जगत

शेयर बाजार में कुछ ऐसी भी लिस्टेड कंपनियां हैं जिनका नियंत्रण मुकेश अंबानी के पास है। ऐसी ही एक कंपनी सर्च इंजन जस्ट डायल है। इस कंपनी पर रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड है। बतौर प्रमोटर इस कंपनी के पास जस्ट डायल के 5,42,89,574 शेयर या 63.84 फीसदी हिस्सेदारी है। बता दें कि जस्ट डायल ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

सर्च इंजन जस्ट डायल लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 154 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 71.79 करोड़ रुपये रहा था।

कमाई और खर्च

सितंबर तिमाही में जस्ट डायल की परिचालन आय 284.83 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले समान तिमाही में यह 260.61 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 216.88 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 226.43 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 398.44 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 318.53 करोड़ रुपये थी। जस्ट डायल के मुख्य विकास अधिकारी श्वेतांक दीक्षित ने कहा कि जस्ट डायल ने मुख्य उत्पादों और परिचालन दक्षता पर बहुत ध्यान केंद्रित करके प्रॉफिटेबल ग्रोथ दर्ज की है।

शेयर का हाल

जस्ट डायल के शेयर की बात करें तो यह शुक्रवार को रॉकेट की तरह बढ़ा। सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन यह 1307.10 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.96% की तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 1,394.95 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस शेयर के 52 हफ्ते का लो 696 रुपये है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *