इन तस्वीरों में राशा थडानी ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।
फोटोज में राशा अलग-अलग अंदाज में कमाल के पोज देती हुई नजर आ रहीं हैं।
ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए राशा थडानी ने इस दौरान अपने बालों को एक हाई पोनीटेल में बांधा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राशा थडानी ने इन्हें कैप्शन दिया – फोकस और चाबी के साथ ब्लैक हार्ट इमोजी भी शेयर किया।
राशा थडानी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस – हमेशा की तरह खूबसूरत, स्टनर, डॉल, एडोरेबल, क्वीन, प्रिटिएस्ट ब्यूटी, क्यूट और ऑसम जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि, भले ही राशा थडानी अब तक फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा कायम है।
