राम रहीम परोल पर रिहा

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

चंडीगढ़, दो साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या को लेकर सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा, सिरसा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को मंगलवार सुबह रोहतक की सुनारिया जेल से 30 दिनों के परोल पर रिहा किया गया।
सूत्रों के अनुसार राम रहीम को सिरसा स्थित डेरे में ले जाया गया। वर्ष 2017 से यह 12वीं बार है जब राम रहीम को परोल/फरलो पर रिहा किया गया है और लगभग रिहाई किसी न किसी चुनाव के समय होती है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, जिनके लिए मतदान 05 फरवरी को होना है।
पिछली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राम रहीम को जेल से रिहा किया गया था और तब चुनाव आयोग ने शर्त लगाई थी कि वह हरियाणा में नहीं रह सकता और न ही चुनाव गतिविधियों में, सोशल मीडिया समेत, किसी तरह हिस्सा ले सकता है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने एक वीडियो संदेश में राम रहीम को परोल मिलने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि एक तरफ सिख कैदियों को एक घंटे का परोल नहीं मिलता, कई सिख कैदी सजा पूरी होने के बावजूद जेलों में बंद हैं, दष्कर्म के दोषी को बार-बार परोल पर रिहा किया जा रहा है।
उधर, सिरसा डेरा वकील जतिंदर खुराना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परोल कानूनी अधिकार है और सिरसा डेरा प्रमुख को परोल पर रिहा किए जाने को राजनीति या चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *