नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अल्पसंख्यकों की चिंता को पाखंड बताते हुए केन्द्रीय शहरी विकास, आवास, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह ने पुरी ने आज कहा कि श्री गांधी को विदेश में अल्पसंख्यक याद आते हैं और उन्हें लुभाने के लिए वह ‘झूठ’ बोल कर अपनी विश्वसनीयता गिराते हैं।
श्री पुरी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “वह (श्री राहुल गांधी) विदेश जाते हैं तो उनको अल्पसंख्यक याद आ जाते हैं, आप कोई भी बयान दे देते हो और जब उसके बाद आपका झूठ पकड़ा जाता है तो माफी मांगते हो।”
उन्होंने कहा कि जब श्री गांधी 13 साल के रहे होंगे तब 1983 में दो हजार लोगों की हत्या की गयी। फिर 1984 में तीन हजार सिखों की हत्या की गयी। ऐसे में वह अल्पसंख्यकोंं की बात करके अपनी विश्वसनीयता गिराते हैं।
ये सब क्या है? आज का समय विश्वसनीयता का है।
श्री पुरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था ये थी कि इसकी गिनती फ्रेजाइल 5 यानी सबसे नाज़ुक पांच अर्थव्यवस्थाओं में थी और वैश्विक रैंकिंग में हम 10वें स्थान पर थे। लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं। श्री मोदी के अभूतपूर्व सुशासन की बदौलत आज हम दसवें स्थान से आगे बढ़ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने 220 करोड़ वैक्सीन ना केवल बनाई हैं बल्कि उनको सही से वितरित भी किया है। 100 देशों को तो हमने सीधे तौर पर वैक्सीन दी है। नीति-नीयत और नेता अगर ये तीनों ठीक हैं तो सब ठीक हो जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल ने सही मायने में विकास और समृद्धि सुनिश्चित की है।बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर लोगों के जीवन को आसान बनाने तक, न्यू इंडिया ने एक लंबा सफर तय किया है।स्वच्छ भारत, उज्ज्वला, अमृत जैसी कुछ योजनाओं का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। देश में मेट्रो का नेटवर्क 220 किलोमीटर से बढ़कर 890 किलोमीटर हो चुका है और एक हजार किलोमीटर से अधिक का नेटवर्क निर्माणाधीन है।