प्रदेश सरकार कोरोना के उपचार के बजाय अब आइसोलेशन पर जोर देकर अपने निकम्मेपन को ढँकने की राह पर : भाजपा

छत्तीसगढ़ मुख्य समाचार

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राजधानी के अनेक कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कमी की शिकायतों के मद्देनज़र प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं व कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार की समझ को काठ मार गया है और उसे अब यह सूझ ही नहीं रहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए वह क्या करे? प्रदेश सरकार इस आपदा के सामने घुटने टेकती नज़र आ रही है और डॉक्टर्स की सूची जारी कर मरीजों को उनसे फीस देकर सलाह लेने को कहना इस बात का साफ संकेत है कि प्रदेश सरकार अब कोरोना के उपचार की पुख्ता व्यवस्था के बजाय अब मरीजों के आइसोलेशन पर जोर देगी ताकि सरकार के निकम्मेपन की पोल ढँकी रह सके।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जो प्रदेश सरकार कोरोना मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था तक नहीं कर रही है, उस सरकार के इस महामारी से लड़ने के तमाम दावे हवा-हवाई ही हैं। कोविड सेंटर्स में मरीजों को समय भोजन मिल रहा है, न दवाएँ मिल रही हैं और जब राजधानी के कोविड अस्पताल ही ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कमी से जूझ रहे हैं तो प्रदेशभर के कोविड अस्पतालों की दुर्दशा के बारें में बिना कुछ कहे ही समझा जा सकता है। श्री श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार द्वारा 14 गंभीर बीमारियों के लिए 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में सवाल किया कि अभी प्रदेश सरकार ने कोरोना की जाँच व इलाज में राहत देने के लिए क्या आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है? श्री श्रीवास्तव ने मांग की कि तात्कालिक तौर पर प्रदेश सरकार अपने 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता के पैकेज को कोरोना संक्रमितों के इलाज में मर्ज़ करे और कोरोना संक्रमितों को राहत पहुँचाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *