पंजाब के तरनतारन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रविंदरपाल सिंह को विदेशी नंबर से दो बार फोन कर प्रचार बंद न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। रविंदरपाल सिंह को दो बार अलग-अलग विदेशी नंबरों से कॉल आई। उनकी शिकायत पर थाना सिटी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी (सिटी) तरसेम मसीह ने कहा कि एएसआई सुखदेव सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। फोन कॉल की साइबर क्राइम सेल से जांच करवाई जा रही है।
तरनतारन में आरएसएस का प्रचार बंद करो
लंबे समय से होशियारपुर के पाहलेवाल और फिल्हाल स्टेशन वाली गली तरनतारन निवासी रविंदरपाल सिंह आरएसएस के जिला प्रचारक के रूप में संघ का प्रचार करते हैं। संघ की ओर से तरनतारन के गांधी पार्क में सुबह शाखा लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि उन्हें 26 अक्टूबर 2023 को विदेशी नंबर से फोन कॉल आई और आरएसएस का तरनतारन में प्रचार बंद करके वापस घर चले जाने को कहा। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। तब उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। नौ नवंबर 2023 को फिर नए विदेशी नंबर से काल आई। फोन करने वाले ने कहा कि पिछले फोन का कोई असर नहीं हुआ। अगर प्रचार बंद नहीं किया तो परिणाम का सामना करने लिए तैयार रहो। इसके बाद रविंदरपाल सिंह ने तुरंत एसएसपी अश्विनी कपूर के पास जाकर लिखित शिकायत दी।
दो सुरक्षा गार्ड दिए
डीएसपी सिटी तरसेम मसीह का कहना है कि थाना सिटी ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है और पंजाब पुलिस का साइबर क्राइम सैल विदेशी नंबरों की जांच करने में जुटा है। वहीं, प्रचारक रविंदरपाल सिंह की शिकायत पर एक्शन लेते हुए उन्हें दो सुरक्षा गार्ड दिए गए हैं।
एक दिन पहले ही पंजाब दौरे से लौटे हैं आरएसएस प्रमुख
इस घटना से एक दिन पहले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जलंधर में उत्तर क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारकों के साथ बैठक कर लौटे हैं। इस मीटिंग में हिमाचल,जम्मू कश्मीर, पंजाब,हरियाणा और दिल्ली के प्रचारक मीटिंग में शामिल हुए थे।