प्राइस बैंड ₹70, चेक करें GMP,19 जनवरी को ओपन होगा यह IPO

मुख्य समाचार व्यापार जगत

अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ (IPO) 19 जनवरी 2024 को निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 22 जनवरी 2024 तक दांव लगा सकेंगे। यह आईपीओ एनएसई एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। इंजीनियरिंग कंपनी ने कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इंजीनियरिंग कंपनी का टारगेट नए शेयर जारी करके इस इश्यू के जरिए ₹28.70 करोड़ जुटाने का है।

अन्य डिटेल
एक लॉट में 2,000 कंपनी के शेयर शामिल होंगे। शेयर आवंटन को फाइनल रूप 23 जनवरी 2024 को दिए जाने की संभावना है।स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इस एसएमई आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है बुक बिल्ड एसएमई इश्यू को एनएसई एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है। एसएमई इश्यू 25 जनवरी 2024 को एनएसई पर लिस्ट हो सकता है।

क्या है GMP?
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹8 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 78 रुपये पर हो सकती है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

कंपनी के बारे में
कंपनी भारत और विदेशों में विभिन्न विद्युत बुनियादी ढांचे, उपकरण और स्वचालन परियोजनाओं के लिए पूर्ण पैमाने पर परियोजना प्रबंधन, खरीद सहायता और व्यापक इंजीनियरिंग सेवाएं देती हैं। कंपनी की सेवाएं कई विनिर्माण उद्योगों, जैसे तेल और गैस, रिफाइनरी, स्टील, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा, अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों में लागू हैं। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *