राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगरी अयोध्या में उत्साह का माहौल है। अयोध्या धाम सज-धज रहा है। कहीं सीता-राम नाम जपा जा रहा है और कहीं रामधुन की गूंज है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के जयश्रीराम के उदघोष अयोध्या को भक्ति भाव से ओत प्रोत कर रहे हैं। अयोध्या धाम के चारों पथ रामपथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ के साथ धर्म पथ जगमगा रहा है। खास तौर से धर्मपथ के दोनों ओर लगे सूर्य स्तम्भ और सड़क के बीच में लगे डेकोरेटिव पोल पर जगमगाती दूधिया रोशनी से रामनगरी जगमग होकर अपनी आभा बिखेर रही हैं।
नयाघाट चौराहे पर स्थित लगा मंगेश्कर चौक श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जो भी बाहरी श्रद्धालु यहां आ रहा है वह लता चौक पर सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहता है। शनिवार को लता चौक कुछ युवा संगीत के स्वरों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर रहे थे। वहीं घाटों पर भी सरयू आचमन के साथ श्रद्धालु स्नान ध्यान कर रहे हैं। कोई नौका विहार कर रहा है तो कोई सरयू घाट पर लगे अयोध्या के लोगों पर सेल्फी ले रहा है। राम की पैड़ी पर श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। हर तरफ उल्लास का माहौल है। युवाओं की टोलियां भजन और धार्मिक गीत गाकर रामलला के जयकारे कर रहे हैं।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के भाव रामनगरी में कदम रखते ही जयश्रीराम के उदघोष के साथ प्रस्फुटित हो रहे हैं। रामलला का दर्शन पूजन करने के साथ श्रद्धालु मंदिर-मंदिर पहुंचकर अपना शीष नवा रहे हैं। मीडिया समूह के प्रतिनिधियों के कैमरे हर तरफ चमक रहे हैं। अयोध्या धाम की सड़कों पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और समाचार चैनलों के कैमरे श्रद्धालुओं के साक्षात्कार और उनके अयोध्या में आने के भावों को कवर करने में जुटे हुए हैं। सभी पथों पर नगर निगम के टैंकरों से सड़कों की धुलाई हो रही है।
सड़कों के किनारे बने फुटपाथों पर रेलिंग लग रही है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। अयोध्या धाम में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। लेकिन श्रद्धालुओं के वाहनों से अयोध्या गुलजार है। चहुंओर हर्ष और उत्साह के वातावरण में हर किसी को बस इंतजार है तो 22 जनवरी के उस पल का जब रामलला अपनी जन्मभूमि में स्थापित होकर भक्तों को दर्शन कराएंगे।