पेटीएम ने इन-स्टोर पेमेंट्स के लिए उपयोगी स्वदेश निर्मित दो नए डिवाइस-पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स और पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स लॉन्च करने की घोषणा की है।
पेटीएम के ऑफलाइन भुगतान के मुख्य कारोबार अधिकारी रिपुणजय गौर ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि पेटीएम साउंडबॉक्स के माध्यम से ऑडियो पेमेंट अलर्ट की सुविधा दी जाती है। ये दोनोंं उत्पाद भारत में विकसित और निर्मित हैं। उन्होंने कहा कि पॉकेट साउंडबॉक्स उन कारोबारियों के लिए अपनी तरह का अनोखा डिवाइस है, जिसे अकसर सफर पर रहना पड़ता है। यह लाइटवेट, पोर्टेबल डिवाइस कारोबारियों की पॉकेट में बिल्कुल फिट आ जाता है, जिससे वह उन्हें घर से बाहर भी पेमेंट मिलने के बारे में अलर्ट करता रहता है। यह डिवाइस 4जी कनेक्टिविटी और पांच दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलती है। इसमें टॉर्च भी है। यह फिलहाल 7 भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी,बंगला, उड़िया, मराठी और पंजाबी में उपलब्ध है। जल्द ही यह 14 भाषाओं को सपोर्ट करेगा।