Paytm पेमेंट्स बैंक के मैनेजमेंट में भूचाल, मालिक विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

चौतरफा संकट में घिरी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के मैनेजमेंट में बड़ा तूफान खड़ा हो गया है। वन97 कम्युनिकेशन ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, कंपनी के बोर्ड में बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल शामिल किए गए हैं। ये दोनों ही स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल हुए हैं।

पेटीएम के शेयर में लगातार अपर सर्किट
इससे पहले सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत उछाल आया। यह शेयर एनएसई और बीएसई पर पांच-पांच प्रतिशत चढ़ गया। पेटीएम का शेयर एनएसई पर 428.10 रुपये और बीएसई पर 427.95 रुपये पर जा पहुंचा, जो इसका अपर सर्किट लिमिट भी है। इससे पहले शुक्रवार को भी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *