नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इस दल की गारंटी सिर्फ परिवारवाद, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार है।
श्री चौहान ने नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में विकास पर्व के तहत रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। बारिश के बीच हुए आयोजन में श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गारंटी की बात करती हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार राजस्थान और कर्नाटक में है। उन राज्यों में ये ‘गारंटी’ क्यों नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस की गारंटी परिवारवाद, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता में आने के लिए इस तरह की गारंटी की बात करते हैं और फिर सब भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने विकास किया है और यह दिखायी भी देता है, लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकारों ने सिर्फ विनाश किया है। उन्होंने कहा कि श्रीमती प्रियंका किसानों की आय की बात करती हैं, लेकिन शायद उन्हें मालूम नहीं है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मात्र एक योजना के तहत ही किसान के खाते में प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए अंतरित करते हैं। इसके अलावा किसानों को अन्य योजनाओं के तहत लाभ दिलाया जा रहा है।
श्री चौहान ने आयोजन के दौरान क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि लगभग 4400 करोड़ रुपयों की लागत वाली परियोजना का भूमिपूजन हुआ है और इसके पूरे होने पर नरसिंहपुर जिले के 197 और छिंदवाड़ा जिले के 95 गांवों में पानी पहुंचेगा। इस परियोजना से गाडरवारा क्षेत्र के 189 गांवों में पानी उपलब्ध हो सकेगा।
अपने ही अंदाज में दिए गए भाषण में श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना से संबंधित धनराशि देने की बात कही, तो पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने 15 माह के दौरान जनकल्याण की सभी योजनाएं बंद कर दी थीं। श्री चौहान ने रोड शो के दौरान अपना काफिला रुकवाया और ललिताबाई नाम की महिला और उनके परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने महिला का पक्का मकान बनवाने के निर्देश दिए और कलेक्टर ने तुरंत मौके पर ही कागजी कार्रवाई प्रारंभ की।
श्री चौहान ने मंच से ही मणिपुर की घटना की कड़ी निंदा की। इसके साथ उन्होंने कर्नाटक में हाल ही में एक जैन मुनि की नृशंस तरीके से हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि वे इसकी भी निंदा करते हैं और कर्नाटक सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
