निवेशकों को मिला 4800% का दमदार रिटर्न… 1:2 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

मुख्य समाचार व्यापार जगत

बीते 10 साल के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है उसमें अवंती फीड्स एक है। कंपनी के के शेयरों की कीमतों में पिछले 10 सालों के दौरान 4800 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 10 साल पहले जिन निवेशकों ने 10 हजार रुपये लगाकर होल्ड किया होगा। उनका रिटर्न अबतक 5 लाख रुपये हो गया होगा। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं –

बोनस बांट चुकी है कंपनी 

अवंती फीड्स ने 2018 में अपने योग्य निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर पर बोनस शेयर के तौर पर दिया था। इसके अलावा कंपनी ने 16 बार डिविडेंड दिया है। आखिरी बार कंपनी ने अगस्त के महीने में 6.25 रुपये का डिविडेंड दिया था। बीते 3 सालों से कंपनी हर बार 6.25 रुपये का ही डिविडेंड दे रही है।

पिछला एक साल कैसा रहा? 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 441.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, एक साल पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 5 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ा है।

रिटेल निवेशकों के पास कितनी हिस्सेदारी? 

अवंती फीड्स का 52 वीक हाई 504.85 रुपये और 52 वीक लो 321.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6015.24 करोड़ रुपये है। बता दें, कंपनी में म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 8.77 प्रतिशत और विदेशी निवेशकों के पास 9 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, रिटेल निवेशकों के पास 12.94 प्रतिशत हिस्सा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *