नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आज बिहार से पहली गिरफ्तारी की है। अपनी इन्वेटीगेशन के दूसरे दिन सीबीआई ने मनीष प्रकाश को गिरफ्तार किया है। इससे पहले उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसकी आधिकारिक सूचना मनीष की पत्नी को भी दे दी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी कई गिरफ्तारी हो सकती हैं। इससे पहले दो आरोपियों चिंटू और मनीष को सीबीआई ने 7 दिनों की रिमांड पर लिया है। और उनसे भी पूछताछ जारी है।
इससे पहले सीबीआई ने पटना समेत हजारीबाग की कुछ जगहों का भी निरीक्षण किया था। जिसमें खेमनीचक स्थित लर्न्ड एंड प्ले स्कूल एवं इसके ब्यॉज हॉस्टल भी पंहुची थी। जहां पर नीट परीक्षा से एक दिन पहले 35 छात्रों को बैठाकर प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाये गये थे। साथ ही उस गेस्ट हाउस भी पहुंची थी। जहां कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने अपने साले के लड़के अनुराग यादव को ठहराया था।
सीबीआई टीम बुधवार को हजाराबाग की एसबीआई मुख्य ब्रांच में गई थी और बैंक में रखे गए प्रश्नपत्रों के बारे में जानकारी जुटाई थी। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। बता दें कि नीट के एक दिन पहले चार मई को पटना में प्रश्नपत्र का अधजला बुकलेट बरामद किया था। इसके मिलान के बाद बिहार ईओयू ने इसे हजारीबाग के सेंटर के कोड का पाया था।