नीट पेपर लीक में CBI बड़ी सफलता, 2 लोगों को को पकड़ा

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी सफलता हासिल की है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले से जुड़े दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से एक पर आरोप है कि उसने ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के ट्रंक से पेपर चुराया था और फिर उसे लीक कर दिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान पंकज कुमार और राजू सिंह के तौर पर हुई है। पंकज कुमार पटना का है, जबकि राजू सिंह झारखंड के हजारीबाग का है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार दोनों की पेपर को चुराने और फिर पेपर लीक कर पैसे कमाने में संलिप्तता पाई गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *