Adani Group Stock Today: गौतम अडानी के अगुवाई वाले अडानी ग्रुपकी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। ग्रुप के सभी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ग्रीन सॉल्यूशन और अडानी विल्मर के शेयरों में 4% से अधिक की गिरावट आई है। बता दें कि शेयरों में यह ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) नाम की एक ग्लोबल संस्था द्वारा गौतम अडानी समूह पर गड़बड़ी के आरोप के बाद देखने को मिल रही है।
क्या है आरोप
OCCRP की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमोटर फैमिली से जुड़े लोगों ने मॉरीशस स्थित “गुमनाम” निवेश फंडों के माध्यम से अडानी समूह के शेयरों में करोड़ों डॉलर का निवेश किया था। बता दें कि OCCRP को अरबपति जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स फंड जैसे संस्थाओं द्वारा फंडिंग मिलती है। जॉर्ज सोरोस वही अरबपति हैं, जो समय-समय पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं।
किस शेयर में कितनी गिरावट
अडानी एंटरप्राइजेज- शुरुआती कारोबार में 4.3% गिरकर 2403.60 रुपये पर पहुंच गए थे।
अडानी पोर्ट – अडानी पोर्ट के शेयर 2.81% गिरकर 795.95 रुपये पर पहुंच गए।
अडानी पावर – अडानी पावर के शेयर 4.58% गिरकर 313.35 रुपये पर पहुंच गए थे।
अडानी ग्रीन एनर्जी – अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.35% गिरकर 805.05 रुपये पर पहुंच गए थे।
अडानी ग्रीन सॉल्यूशन – अडानी ग्रीन सॉल्यूशन के शेयर 4% गिरकर 626.40 रुपये पर पहुंच गए।
अडानी विल्मर – अडानी विल्मर के शेयर 1.8% गिरकर 362 रुपये पर पहुंच गए थे।