नयी दिल्ली,केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मंगलवार को बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के विकास के ‘विजन’ की जीत बताया है।
श्री मांझी ने आज यहां हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व के आज देश हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा,” आज भारत की न केवल वैश्विक छवि मजबूत हुई है, बल्कि आर्थिक रूप से भी देश लगातार मजबूत हो रहा है, जो देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की हरियाणा में लगातार तीसरी जीत ने यह दिखाया है कि केवल वादे करने से काम नहीं चलता, बल्कि उन्हें धरातल पर भी उतारना जरूरी होता है।
श्री मांझी ने कहा, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रेरणा से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह करके दिखाया है, जिसकी वजह से भाजपा यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल हुई है।”
उन्होंने कहा,“ पिछले 10 वर्षों में हरियाणा की भाजपा सरकार ने लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम किया है। समाज के सभी वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता दी गई है।किसान हों, युवा हों, महिला हों या फिर गांवों और शहरों का विकास हो, प्रधानमंत्री के विकास के विजन के अंतर्गत कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई और जनता ने भी भाजपा को बहुमत देकर नेतृत्व के विकास के विजन को साकार किया है, जो अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।’’
