मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली, लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगाेई की ओर से प्रस्तुत केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में अविश्वास संबंधी प्रस्ताव को अध्यक्ष ओम बिरला ने अनुमति प्रदान कर दी।
शून्यकाल के दौरान जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद श्री बिरला ने सदस्यों को सूचित किया कि उन्हें श्री गोगोई की ओर से मंत्रिपरिषद में अविश्वास का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। वह इस प्रस्ताव को अनुमति प्रदान करते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के नेताओं से विचार-विमर्श करके वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय आदि निर्धारित करेंगे। वर्तमान लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *