मोदी ने प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता चंद्र मोहन के निधन पर जताया शोक

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता चंद्र मोहन गारू के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया,“प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता चंद्र मोहन गारू के निधन से गहरा दुःख हुआ। वह सिनेमा जगत की एक महान हस्ती थे। उनके सशक्त अभिनय और अनूठे करिश्मे ने पीढ़ियों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उनके जाने से रचनात्मक जगत में एक खालीपन आया है, जिसे भरना कठिन होगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
गौरतलब है कि तेलुगू फिल्म अभिनेता चंद्र मोहन का शनिवार को हृदय संबंधी बीमारियों के कारण हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।
उनके परिवार में पत्नी जलंधरा और दो बेटियां हैं।
फिल्म निर्माता के. विश्वनाथ के चचेरे भाई चंद्र मोहन ने 1966 में फिल्म रंगुला रत्नम के जरिए तेलुगू फिल्मों में पदार्पण किया था। यह फिल्म काफी हिट रही और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नंदी पुरस्कार मिला। वर्ष 1968 में उन्होंने सुखा दुहकालू में वनिस्री के देखभाल करने वाले भाई की भूमिका निभायी , जिसके लिए भी उन्हें नंदी पुरस्कार मिला। वर्ष 1978 में प्रदर्शित फिल्म पदहारेला वायसु के लिए उन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार (तेलुगु) से नवाजा गया। उनकी प्रमुख लोकप्रिय फिल्मों में सिरी सिरी मुव्वा , सीतामलक्ष्मी , राम रॉबर्ट रहीम , राधा कल्याणम , रेंडु रेलु आरु और चंदामामा रावे शामिल है।
दिवंगत अभिनेता के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार सोमवार को हैदराबाद में किया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *