मोदी ने एसएसएलवी-डी3 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को नये प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 के सफल प्रक्षेपण के लिये बधाई दी।
श्री मोदी ने कहा कि यह प्रक्षेपण यान अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और निजी उद्योग को प्रोत्साहित करेगा।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “एक उल्लेखनीय उपलब्धि। इस उपलब्धि के लिये हमारे वैज्ञानिकों और उद्योग को बधाई। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि भारत के पास अब एक नया प्रक्षेपण यान है। किफायती एसएसएलवी-डी3 अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और निजी उद्योग को भी प्रोत्साहित करेगा।”
श्री मोदी ने इसके लिये इसरो, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और इससे जुड़ी रही अन्य संस्थाओं और उद्योग जगत को बधाई दी।
इसरो ने आज अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिये भू प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-08 और एसआर-ओ डेमोसैट उपग्रह को उनकी निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक स्थापित किया।
इस यान के जरिये ले जाये गये पेलोड का इस्तेमाल उपग्रह आधारित निगरानी, ​​आपदा और पर्यावरण निगरानी, ​​आग लगने का पता लगाने और ज्वालामुखी गतिविधि जैसे कई कार्यों के लिये किया जायेगा।
एसएसएलवी-डी3 की इस उड़ान ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान का उपयोग करके प्रक्षेपण करने के उद्देश्य से उद्योग और इसरो की वाणिज्यिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ के बीच गठजोड़ का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
गौरतलब है कि इसरो ने मिशन को पहले गुरुवार के लिये निर्धारित किया था, लेकिन इसे बाद में आज के प्रक्षेपण के लिये पुनर्निधारित किया गया।
इसरो के अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने मिशन नियंत्रण केंद्र के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुये कहा कि उपग्रहों को सटीक तरीके से कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *