सोमवार को अपने फ्लैट में फंदे से लटकी मिलीं मॉडल तान्या सिंह की मौत का आखिर राज क्या है? पुलिस के पास अभी तक इसका कोई पुख्ता जवाब नहीं है। अब जांच एक क्रिकेटर तक पहुंच चुकी है, जो रणजी टीम के अलावा आईपीएल का भी हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर और तान्या में करीब एक साल से दोस्ती थी। पुलिस क्रिकेटर से जल्द पूछताछ करने जा रही है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूरत के एसीपी वी आर मल्होत्रा ने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि तान्या सिंह की क्रिकेटर से दोस्ती थी। तान्या ने क्रिकेटर को वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजा था, जिसका जवाब नहीं दिया गया था। एसीपी ने कहा, ‘हमें अभी तक पता चला है कि क्रिकेटर मृतक का दोस्त था। जांच में और तथ्य सामने आएंगे। हमने अभी तक क्रिकेटर से संपर्क नहीं किया है, लेकिन उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।’
तान्या के पिता भंवर सिंह ने कहा कि वेसू इलाके में स्थित फ्लैट सूरत में सोमवार सुबह जब वे लोग जागे तो बेटी पंखे से लटकी मिली। तान्या अपने माता-पिता के साथ रहती थी। पुलिस ने कहा है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तान्या आईपीएल खिलाड़ी के साथ रिलेशन में थी और पिछले छह महीने से दोनों का रिश्ता बिगड़ गया था। क्रिकेटर तान्या से बात नहीं कर रहा था। उसने तान्या का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया और सोशल मीडिया पर उसके मसैजे का जवाब भी नहीं दे रहा था।
एसीपी (सेक्टर 2) के एन दमारो के मुताबिक तान्या एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी। वह रविवार देर रात घर लौटी थी। उन्होंने कहा कि तान्या के फोन, सीडीआर और सोशल मीडिया की जांच की जा रही है। उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिनसे तान्या अक्सर संपर्क में रहती थी।
