ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान के एक सीमावर्ती गांव में पाकिस्तान के मिसाइल हमलों में गुरुवार को तीन महिलाओं और चार बच्चों सहित सात गैर-ईरानी नागरिकों की मौत हो गई।
डिप्टी गवर्नर(सुरक्षा) अलीरेज़ा मरहमती और प्रांतीय कानून प्रवर्तन ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसकी सेना ने ईरान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर सिलसिलेवार सटीक हमले किए हैं, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए।
ईरानी समाचार एजेंसी फ़ार्स ने श्री मरहमती के हवाले से कहा, “आज तड़के लगभग 04:30 बजे कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जिसमें हमारा एक सीमावर्ती गांव पाकिस्तानी मिसाइल हमले की चपेट में आ गया। इसमें तीन महिलाएं और चार बच्चे, जो गैर-ईरानी नागरिक मारे गए।’
उन्होंने बताया कि सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में सारावन शहर के पास एक और विस्फोट सुना गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।