ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल 42,431 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 39,655 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
अगर कुल कमाई से सैलरी, टैक्स और माल की कीमत जैसे खर्च हटा दिए जाएं, तो कंपनी के पास 3,911 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) बचता है. यह 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 1 प्रतिशत कम है. पिछले साल कंपनी को 3,952 करोड़ रुपये का मुनाफा (Maruti Suzuki Q4 Results) हुआ था.
चौथी तिमाही में कंपनी (Suzuki Q4 Results) ने उत्पाद और सेवाएं बेचकर 40,920 करोड़ रुपये का रेवेन्यू (Maruti Suzuki News) कमाया. सालाना आधार पर इसमें 6.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 38,471 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था.
नतीजों में निवेशकों के लिए क्या है? (Maruti Suzuki Q4 Results)
नतीजों के साथ ही मारुति सुजुकी ने अपने शेयरधारकों के लिए 135 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है. कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरधारकों को देती हैं, जिसे लाभांश कहा जाता है.
कंपनी की कमाई और मुनाफा बाजार विश्लेषकों की उम्मीदों से कम रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में शेयरों में गिरावट आ सकती है.
