लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ 11 लाख का इनाम, क्षत्रिय करणी सेना का ऐलान

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। ये घोषणा क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत  ने की है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कट्टर दुश्मन क्षत्रिय करणी सेना ने कहा कि मारे अनमोल रत्न और पूर्व धरोहर क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम दिया जाएगा।

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिर से सुर्खियों में है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने काले हिरण मारने के आरोपी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान को भी मारने की कई बार धमकी दे चुका है। यहां तक की सलमान खान के घर पर गोलीबारी और कई बार उनकी रेकी करवा चुका है।

वहीं लॉरेंस बिश्नोई पर मचे घमासान के बीच पहली बार क्षत्रिय करणी सेना का बयान सामने आया है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये पुरस्कार के तौर पर देने का ऐलान किया है। राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करके एनकाउंटर के बदले इनाम देने की बात कही है।

इस वीडियो में राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये दिए जाएंगे। हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी। इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *