लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं-प्रधानमंत्री मोदी

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। अभी तक पीएम मोदी पटना में रोड शो के अलावा कुल दस चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। इसके अलावा 21 मई को दो और 25 मई को तीन चुनावी रैलियों के जरिए राज्य में एनडीए के पक्ष में मतदान करने की सूबे की जनता से अपील करेंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश हाई हो गया  दरअसल, बिहार में एक बार फिर एनडीए 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम को दोहराना चाहती है। 2019 में राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 39 सीटें आई थी। 2014 में भी एनडीए को 31 सीटें मिली थी। 2024 में एक बार फिर एनडीए की कोशिश है कि राज्य की सभी 40 सीटें उनके खाते में आ जाएं। शायद यही कारण है कि बिहार में हर चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिनों के भीतर ही सोमवार को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी दिवंगत हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मिलने राजेन्द्रनगर जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। बता दें कि सोमवार को बिहार आ रहे प्रधानमंत्री की लोकसभा चुनाव के दौरान यह सातवीं यात्रा होगी। मंगलवार को पीएम की दो चुनावी सभा है। पहली सभा सीवान जिले में होगी। पीएम सीवान जिले के गोरियाकोठी जो महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में आता है, वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम की चुनावी सभा पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में होनी है। अब तक पटना में रोड शो के अलावा पीएम जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर, दरभंगा, हाजीपुर, वैशाली और सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। 25 मई को पीएम मोदी पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में जनसभा करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *