रायपुर। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश में कोरोना के लगातार विस्तार पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में ज़ीरो साबित होना बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में 20 हजार बिस्तर और पर्याप्त व्यवस्था का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के राजधानी में लगभग बारह सौ कोविड मरीजों को बिस्तर तक उपलब्ध करवाने में हाथ पैर फूल रहे है। कोविड की लड़ाई में अपनी पीठ स्वयं थपथपाने वाली प्रदेश सरकार के चेहरे से झुठ का नकाब उतर चुका है, जिसका प्रमाण राजधानी में कोविड पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल ले जाने एम्बुलेंस तक उपलब्ध न करवा पाने वाली प्रदेश सरकार ने स्वयं दे दिया है। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट विलंब से मिल रही है। पॉजिटिव मरीज तीन तीन दिन सिर्फ एम्बुलेंस का इंतजार कर रहे है यह कैसी व्यवस्था है। प्रदेश सरकार की लचर व्यवस्था के चलते मरीज, परिजनों, आसपड़ोस सहित शहर में भय व्यप्त हो रहा है। यह सरकार कोरोना से लड़ाई लड़ने का कार्य कर रही है या ऐसी लचर व्यवस्था दे कर भय व्याप्त करने का काम कर रही है। बड़े बड़े दावे करने वाली प्रदेश सरकार एक समय में कोरोना पर विजय घोषित करने ही वाली थी शायद इसी लिए 13 योद्धाओं का चेहरा भी हमने उस वक़्त देखा था जो आज अपनी सरकार की तरह ज़ीरो ही साबित हो रहे है।