कोलकाता में डॉक्टर के घर पहुंचीं ममता बनर्जी, कहा – सीबीआई को केस ट्रांसफर करूंगी अगर जरूरत पड़ी

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कोलकाता में रेप और मर्डर का शिकार हुई डॉक्टर के घर पर पहुंची हैं। इस मामले को लेकर उनकी सरकार बैकफुट पर है और भाजपा समेत समूचा विपक्ष उन पर हमलावर है। इस मामले में अब ममता बनर्जी ऐक्टिव हैं और उन्होंने पुलिस को रविवार तक मामले की जांच खत्म करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस इस मामले की जांच रविवार तक नहीं कर पाई तो फिर वह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर देंगी। उन्होंने मृतका के मां-बाप और परिवार के अन्य सदस्यों से बात की। शुक्रवार तड़के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल परिसर में ही रेप हुआ था और उसका वीभत्स तरीके से कत्ल कर दिया गया था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय नाम के शख्स को अरेस्ट किया है, जो सिविक वॉलंटियर है और अकसर अस्पताल में आया करता था। हम चाहते हैं कि आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक की हत्या के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। कोलकाता के इस वीभत्स कांड से पूरे देश में डॉक्टर गुस्से में हैं। आज एम्स दिल्ली समेत देश के तमाम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं और इस मामले में ऐक्शन की मांग की जा रही है।

बंगाल सरकार भी इसे लेकर बैकफुट पर है और यही वजह है कि अब कमान सीधे ममता बनर्जी ने संभाल ली है। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस्तीफा भी दे दिया है। उनके ऊपर पीड़िता को ही दोषी ठहराने का आरोप था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रिंसिपल संदीप घोष की घेराबंदी हो रही थी। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर बेवजह ही टारगेट किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में मैं इस्तीफा दे रहा हूं। गौरतलब है कि महिला डॉक्टर के शव के पोस्टमार्टम में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसमें पता चला है कि डॉक्टर के मुंह, प्राइवेट पार्ट समेत कई जगहों से खून बह रहा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *