खतरों के खिलाड़ी तो कुछ भी नहीं, ये हैं दुनिया के 6 सबसे खतरनाक स्टंट शो

मनोरंजन मुख्य समाचार

सबसे खतरनाक रियलिटी स्टंट शोज

रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ भारत में काफी पॉपुलर है। शो में टीवी के कुछ सबसे बड़े सेलेब्रिटीज बतौर कंटेस्टेंट आते हैं और रोहित शेट्टी उन्हें स्टंट करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे खतरनाक शोज भी हैं जिनके आगे KKK 14 कुछ नहीं है। तो चलिए जानते हैं दुनिया के सबसे खतरनाक रियलिटी स्टंट शोज के बारे में।

फियर फैक्टर

खतरों के खिलाड़ी जिस इंटरनेशनल फॉरमेट से लिया गया है उसका असली शो फियर फैक्टर है जिसे दुनिया भर में अलग-अलग तरह से करवाया जाता है। इंडिया में जहां सेलेब्रिटीज यह शो करते हैं, वहीं विदेशों में इसे अलग-अलग तरह की फोर्सेज के जवान भी करते हैं और वहां स्टंट का लेवल इससे कहीं ज्यादा ऊपर होता है।

जैक ऐस

मशहूर स्टंट शो ‘जैक ऐस’ की पॉपुलैरिटी का लेवल भी KKK 14 से कहीं ज्यादा है। इस शो में कुछ दोस्त मिलकर कई भयानक स्टंट और प्रैक करते हैं। इस शो में ऊंचाई से गिरने, धमाके में जख्मी होने और जानवरों से चोट खाने का पूरा खतरा रहता है।

द चैलेंज

पहले रीयल वर्ल्ड और रोड रूल चैलेंज नाम से पॉपुलर हुआ शो अब ‘द चैलेंज’ नाम से आता है। कैश प्राइज जीतने के लिए इस स्टंट शो में लोग हाई एल्टीट्यूड जंप, अंडरवॉटर स्टंट और इंटेन्स फिजिकल चैलेंज रहते हैं। यह शो खिलाड़ियों के बहुत ही अलग लेवल के फिजिकल और मेंटल चैलेंज लाता है।

वाइप आउट

वाइप आउट का नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा। यह शो दुनिया भर में काफी पॉपुलर है। शो का टोन थोड़ा डाउन होता है लेकिन इसमें बैक टू बैक ऐसे स्टंट करने होते हैं जिनमें चोट लगने की पूरी गुंजाइश रहती है।

सर्वाइवर

सर्वाइवर वो शो है जिसे पॉपुलैरिटी बेयर ग्रिल्स ने दिलवाई थी। शो में खिलाड़ियों को बहुत इन्टेंस क्लाइमैट और रिमोट लोकेशन्स में फिजिकल और मेंटल चैलेंज पूरे करने होते हैं। यह शो जीतने वाले को काफी मोटी प्राइज मिलती है।

अल्टीमेट बीस्ट मास्टर

लिस्ट में आखिरी नाम है ‘अल्टीमेट बीस्ट मास्टर’ का। ओटीटी और टीवी दोनों पर आने वाला यह शो बाधाओं से भरे कई सारे कोर्स लेकर आता है जिसमें खिलाड़ियों को बैक टू बैक कई ऑब्सटेकल पार करने होते हैं। इस शो में कई बार खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *