महंगाई के दौर में रसोई घर से राहत भरी खबर आई है। सरकार की अपील के बाद खाद्य तेल निर्माता कंपनियों ने कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच मदर डेयरी ने ’धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है। फॉर्च्यून, जेमिनी जैसे ऑयल ब्रांड्स के तेल की कीमतों में कटौती का फैसला किया गया है।
धारा ने सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में कटौती की है। मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये रह गया है। धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर पर आ गया है। धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर रह गया है। इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर किया गया है।
