केवल आंकड़े अर्थव्यवस्था की सही तस्वीर पेश नहीं करते: रामगोपाल

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि आंकड़ों के बजाय देश के गांवों की जमीनी हकीकत अर्थव्यवस्था की वास्तविक तस्वीर पेश करती है।
श्री यादव ने देश की आर्थिक स्थिति पर सदन में मंगलवार से जारी चर्चा की शुरूआत करते हुए आज कहा कि सत्ता पक्ष अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर लोगों को आंकड़ों की भूलभुलैया में उलझा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आंकड़ों से ही अर्थव्यवस्था की हालत का पता चलता है तो प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत का नम्बर 190 देशों में 130 वां है। भुखमरी के अंतर्राष्ट्रीय सूचकांक में भी 125 देशों में भारत का नम्बर 111 वां है।
उन्होंने कहा कि केवल आंकड़े अर्थव्यवस्था की वास्तविक हालत पेश नहीं करते इसके लिए जमीनी तस्वीर को देखना जरूरी है।
भारतीय जनता पार्टी के महेश जेठमलानी ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश में बेरोजगारी और महंगाई की दर सबसे कम रही है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना की मार से उबर कर अब तेज रफ्तार पकड़ रही है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की दूर भी भारतीय रिजर्व बैंक की 6 प्रतिशत की दर से कम हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई इन दो कसौटियों पर यदि अर्थव्यवस्था को परखा जाये तो इसकी हालत अच्छी है और विधानसभा चुनाव के परिणाम इसकी गवाही देते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा सरकार की आलोचना किये जाने पर कहा कि श्री चिदम्बरम के वित्त मंत्री रहते हुए देश में बड़े वित्तीय घोटाले हुए।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम ने कहा कि सत्ता पक्ष अर्थव्यवस्था की गलत तस्वीर पेश कर रहा है और सच्चाई यह है कि देश में लोग भूखे और बेरोजगार हैं। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल प्रचार के बल पर देश की सुंदर तस्वीर पेश कर रही है जो हकीकत से दूर है।
झामुमो की महुआ माजी ने कहा कि सत्ता पक्ष देश को विश्वगुरू बनाने की बात कर रहा है लेकिन वह यह भूल जाता है कि इसके लिए पहले आर्थिक मजबूती की जरूरत होती है जब देश का नागरिक आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो वह कला, संस्कृति और ज्ञान को समृद्ध करेगा तो देश विश्व गुरू अपने आप बन जायेगा। उन्होंने सेनाओं की लिए शुरू की गयी अग्निपथ योजना की भी आलोचना की और कहा कि सेना से लौटने वाले अग्निवीर का आगे का जीवन अनिश्चित रहता है। उन्हाेंने सरकार पर गैर भाजपा राज्यों के साथ आर्थिक भेदभाव करने का भी आरोप लगाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *