भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से देश की महत्वाकांक्षी ‘नदी जोड़ो परियोजना’ के तहत केन-बेतवा लिंक की सौगात देंगे।
श्री मोदी कल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर छतरपुर जिले के खजुराहो आएंगे और इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस प्रवास को देखते हुए समूचे खजुराहो और छतरपुर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
उनके इस प्रवास के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज एक्स पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री श्री मोदी के कर कमलों से 25 दिसंबर को बुंदेलखण्ड की समृद्धि और विकास का प्रारंभ होगा नया अध्याय। बुंदेलखण्ड के 10 जिलों के 8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई एवं 40 लाख से अधिक आबादी को मिलेगा पेयजल। अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!’
डॉ यादव ने कल संवाददाताओं से कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश को केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात देने प्रदेश आ रहे हैं। ये परियोजना नदी जोड़ो अभियान का एक बड़ा स्वरूप बनेगी। स्वर्गीय वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेश श्री मोदी का स्वागत और अभिनंदन करता है।
केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजना मानी जा रही है।