रायपुर। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के आदेश पर कोरोना के संक्रमण को रोकने रविवार को रायपुर नगर निगम व बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके दुकान खुली पाए जाने पर ज़ोन -3 के विशेष दस्ते ने टंडन डेयरी को सील कर दिया है। यह भी शिकायत मिली थी क़ि इस दुकान पर 320 रुपये लीटर पर दूध बेचकर कालाबाज़ारी भी की जा रही है।
ज़िला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम द्वारा मास्क न पहनने वालों व सोशल डिस्टेंसिग के नियम का उल्लंघन करने वालों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम के साथ ही आज भी एन.जी.ओ. की टीमें भी जगह-जगह घूमकर ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान संचालित किया ।आज हलषष्ठी ब्रत के अवसर पर भी पूजा के लिए निकली महिलाओं को सामाजिक व स्वयं सेवी संगठनों ने पूजा के दौरान भी मास्क लगाने का अनुरोध करते देखा गया । महिलाओं ने भी कोरोना से अपने परिवार व अपनों के बचाओ के लिए इस अनुरोध का पालन करते हुए स्वयं भी जागरूक रहीं।