फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। जोमैटो के शेयर नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 6 पर्सेंट के उछाल के साथ 304.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो के शेयर दिसंबर आखिर से सेंसेक्स में एंट्री करने जा रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप भी 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने के करीब है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जोमैटो के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के शेयर 370 रुपये तक पहुंच सकते हैं।
CLSA ने दिया 370 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 370 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सीएलएसए ने क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मजबूत मोमेंटम और कंपनी की लीडरशिप पोजिशन का हवाला दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने भी जोमैटो के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 355 रुपये का टारगेट दिया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
एक साल में 157% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयर पिछले एक साल में 157 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2023 को 116.65 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 143 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 124.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2024 को 300 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
22 महीने में 515% से अधिक उछल गए कंपनी के शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयर पिछले 22 महीने में 515 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2023 को 48.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में जोमैटो के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
76 रुपये पर आया था कंपनी का IPO
जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई 2021 को खुला था। कंपनी का आईपीओ 16 जुलाई 2021 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था। कंपनी का आईपीओ टोटल 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। फूड डिलीवरी कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।